haryana
Trending

चलते ट्रक से धान की बोरीयां चोरी, चोर सड़क पर से 10 बोरी धान की चोरी कर हुए फरार।।

चलते ट्रक से धान की बोरीयां चोरी, चोर सड़क पर से 10 बोरी धान की चोरी कर हुए फरार।।

पलवल-(निकुंज गर्ग):-दिखाई दे रही तस्वीर पलवल के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 की है वही एक ट्रक चालक अपने ट्रक मेंधान की बोरियों का माल भरकर मध्य प्रदेश से चलकर पलवल माल उतारने के लिए आ रहा था पलवल शहर में पहुंचने से पहले ही ओमेक्स सिटी पेट्रोल पंप के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पीछे रखी बोरियों में से कुछ बोरियां सड़क पर अचानक गिरने लगी जिस कारण स्थानीय लोगों ने चालक को आवाज देते हुए बताया कि उसकी ट्रक में रखी काफी सारी बोरियां ट्रक से नीचे गिर गई है जिसको सुनते ही चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर पीछे जाकर देखा तो तो काफी बोरियां ट्रक में से गिरकर सड़क पर गिर चुकी थी इतनी ही देर में मथुरा की तरफ से चलकर आ रही उत्तर प्रदेश की पिक नंबर Up 82 AT 1929 की पिकअप गाड़ी जिसमें दो से तीन लोग सवार थे उन्होंने ब्रेक लगाकर 8 से 10 बोरी पिकअप में डालकर मौके से फरार हो गए ट्रक चालक बॉबी खान ने बताया की पेट्रोल पंप के बाहर एक चाय वाले ने उन्हें मना भी किया लेकिन वह नहीं माने और इस चाय वाले के द्वारा फोटो भी खींच लिया गया जिसकी पुलिस को इस मामले की शिकायत दे दी गई है लेकिन पिकअप चालक अभी तक फरार बताए गए हैं।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button