haryana
Trending

बल्लभगढ़ में सेक्टर-62 के मकान से घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए का कैश और सोने के गहने चोरी कर चोर हुए फरार।।

बल्लभगढ़ में सेक्टर-62 के मकान से घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए का कैश और सोने के गहने चोरी कर चोर हुए फरार।।

बल्लभगढ़-(शिवम शर्मा):-बल्लभगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद हैं सेक्टर-62 के मकान से घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए का कैश और सोने के गहने चोरी करके फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है। मकान मालिक का कहना है कि उनके माता जी का ऑपरेशन हुआ था तो उनसे मिलने के लिए वह दूसरे मकान पर चले गए थे उसी रात को चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे 6 लाख रुपए नगद और सोने और चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन जब वे घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। वहीं आदर्श नगर थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि सुबह पुलिस को पीड़ित परिवार द्वारा सूचना मिली थी कि उसके घर पर चोरी हो गई थी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये जा रहे हैं जल्द ही आगामी कार्रवाई करते हुए चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button