haryana
Trending

अब खटारा बसों से करना पड़ेगा सफर पहले ही 100 से ज्यादा बसों की कमी झेल रहा हैं कुरुक्षेत्र रोडवेज।।

अब खटारा बसों से करना पड़ेगा सफर पहले ही 100 से ज्यादा बसों की कमी झेल रहा हैं कुरुक्षेत्र रोडवेज।।

कुरुक्षेत्र-(गुरदीप सिंह गुरजाल):- कुरुक्षेत्र इलेक्ट्रिक व एसी बसों की बाट देख रहे जिले के लोगों को अब रोडवेज की खटारा बसो में ही सफर करना पड़ेगा। पहले ही 100 से ज्यादा बसों की कमी झेल रहे अब सड़कों पर अन्य डिपो से लाई गई खटारा बसें भी दौड़ती दिखाई देंगी।डिपो की 48 नई व बीएस छह बसों को एनसीआर में आने वाले रोहतक, जींद व भिवानी भेज दिया गया है, जिनके बदले वे संबंधित डिपो से खटारा बसे कुरुक्षेत्र भेज दी गईं। इससे न केवल रविवार को यात्रियों को पहले ही दिन खामियाजा भुगतना पड़ा बल्कि रोडवेज कर्मचारियों में भी रोष पनपता दिखाई दिया। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को सीएम सिटी का ताज मिलने के बाद जहां जनसुविधाओं को बेहतर बनाए जाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं परिवहन सेवाएं कमजोर होती देख कर्मचारियों से लेकर आम लोगों के बीच भी चर्चा का माहौल बन गया है।जानकारी के मुताबिक डिपो से बीएस छह श्रेणी की 40 बसें रोहतक, तीन भिवानी व पांच जींद डिपो में भेजी गई हैं। रोडवेज कर्मचारियों की मानें तो ये सभी नई बसें थीं और लंबे रूटों पर फर्राटा भर रही। अब इनकी जगह जो बसें कुरुक्षेत्र डिपो को भेजी गई हैं वे खटारा हो चुकी हैं। 2014 के आसपास मॉडल की इन बसों की हालत देखने से ही दयनीय लग रही है। शनिवार को बसें यहां पहुंची तो उन पर संबंधित डिपो के नाम हटाकर कुरुक्षेत्र डिपो भी लिखवा दिया गया तो वहीं टूट-फूट को भी रंगाई-पुताई के जरिये ढांपा गया। माना जा रहा है कि इन खटारा बसों के जरिये कुरुक्षेत्र डिपो व पिहोवा सब डिपो से चंडीगढ़, शिमला, अमृतसर सहित अन्य लंबे रूटों पर यात्रियों को सफर करना होगा।ऐसे में जहां रविवार को बसें बदले जाने के बड़े स्तर पर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी और बस अड्डे पर ही दिनभर यात्री बसें आने की बाट देखते रहे तो वहीं इन पुरानी बसों का लंबे रूटों पर विपरीत असर पड़ने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता।सरकार के आदेशों का किया पाऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता रंजीत करोड़ा का कहना है कि सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनसीआर में प्रदूषण को लेकर दिए आदेशों के चलते बसें बदले जाने का आदेश हुआ है।बीएस छह बसें रोहतक, जींद व भिवानी भेजी गई हैं तो इनके बदले बीएस तीन व चार बसें उन्हें मिली हैं। जिसको लेकर कुरुक्षेत्र डिपो के चालकों और परीचालकों में नाराजगी देखने को मिली lअलग-अलग डिपो से आने वाली खटारा बसों को आज से इन्हें रूटों पर उतार दिया जाएगा। लंबे रूटों पर भी आम जन को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन डिपो प्रधान नरेंद्र पांचाल, रणजीत करोड़ा सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने सरकार के इस निर्णय पर कड़ा रोष जाहिर किया और कहा कि यह किसी भी स्तर पर सही नहीं है। डिपो पहले से ही नई बसों के इंतजार में है, क्योंकि बसें जरूरत अनुसार कम हैं लेकिन बढ़ाने की बजाय नई बसें ही डिपो से हटा दी गई। जिन बसों से एनसीआर में प्रदूषण का खतरा अब वे धर्मनगरी की सड़कों पर दौड़ेंगी।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button