रकबा गांव का एक युवक कनाडा में पुलिस अधिकारी बन गया ग्रामीणों ने युवक और उसके परिवार को किया सम्मानित।।
रकबा गांव का एक युवक कनाडा में पुलिस अधिकारी बन गया ग्रामीणों ने युवक और उसके परिवार को किया सम्मानित।।


मुल्लांपुर ढाखा-(उपदेश सरन):- हलका दाखा के प्रसिद्ध ऐतिहासिक कस्बे गांव रकबा के निवासी। गुरचरण सिंह के लख्त-ए-जिगर हरमनदीप सिंह सिद्धू कनाडा की धरती पर पुलिस अधिकारी बन गए हैं। जिसके चलते गांव में खुशी का माहौल है आज पुलिस अधिकारी हरमनदीप सिंह व उनके पिता मा. सहित पूरी ग्राम पंचायत व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। गुरचरण सिंह, माता गुरशरण कौर और शरीके-ए-हयात रमनदीप कौर को हार पहनाकर सम्मानित किया गया। हरमनदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने ईस्टवुड स्कूल में अपनी प्राथमिक शिक्षा के दौरान खेलों में भाग लिया था। और बाबा बंदा सिंह बहादुर कॉलेज, फतेहगढ़ साहिब में पढ़ाई की। इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए कनाडा चले गये। जहां उन्होंने पढ़ाई के दौरान नौकरी की और ग्रेजुएशन के दो साल बाद उन्होंने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया और तब कहीं जाकर उन्हें पुलिस अधिकारी का पद मिला।। #newstodayhry @newstodayhry