मॉडल संस्कृति स्कूल लोहारू में संविधान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन।।
मॉडल संस्कृति स्कूल लोहारू में संविधान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन।।
लोहारू-(प्रमोद सैनी):- 25 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लोहारू में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के महत्व से अवगत कराना और उन्हें संविधान की प्रस्तावना व इसकी विशेषताओं को समझाना था।कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी, कैलीग्राफी, पोस्टर निर्माण और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्या पूनम श्योराण रहीं। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “संविधान हमारे देश की आत्मा है। इसके कारण हमें अपने अधिकार और समय पर न्याय प्राप्त होता है।”प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिद्धार्थ,कृष्ण कुमार तथा मेघा क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहें।कैलीग्राफी प्रतियोगिता में ईशु,अभिषेक मलखत तथा आरुष क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहें।पेंटिंग प्रतियोगिता में लक्ष्य, विनीत तथा गुनगुन क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहें।कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में विज्ञान अध्यापक कमल शर्मा और कला अनुदेशक महेश ग्रेवाल ने विशेष भूमिका निभाई।इस अवसर पर उमेद श्योराण, राजीव आर्य, मुकेश धानिया, राजेंद्र सिंह, रेणु कुमारी, सुनीता श्योराण, अनिल सैनी, जगबीर सिंह, मुकेश कुमार, राजेश कुमारी, मुनेश कुमारी, अन्नु रानी समेत अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा और संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा।। #newstodayhry