haryana
Trending

साइबर ठगों का शिकार बना रिटायर्ड व्यक्ति, करीब पौने दो करोड़ रुपए ठगों के खाते में किए ट्रांसफर।।

साइबर ठगों का शिकार बना रिटायर्ड व्यक्ति, करीब पौने दो करोड़ रुपए ठगों के खाते में किए ट्रांसफर।।

सोनीपत-(संगीत राणा):-खबर हरियाणा के सोनीपत से जहां साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करके उससे करीब पौने दो करोड़ रुपए ठग लिए.. साइबर ठगों ने रिटायर्ड व्यक्ति को यह कहकर डिजिटल अरेस्ट किया कि उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है और अब आपको गिरफ्तार किया जाएगा जिससे रिटायर्ड व्यक्ति डर गया और साइबर ठगों के खाते में करीब पौने दो करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए. लेकिन जब रिटायर्ड व्यक्ति को महसूस हुआ कि उसे ठगा जा रहा है तो उसने शहर की साइबर थाना पुलिस को सूचना दे दी. उधर सोनीपत की साइबर थाना पुलिस ने रिटायर्ड व्यक्ति की तहरीर पर साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आगामी कार्यवाही में जुट गई।सोनीपत के मॉडल टाउन में रहने वाले विनोद चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 नवंबर को उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया। फिर कुछ देर बाद दोबारा से कॉल आई। दूसरी तरफ से उसे कहा गया कि आपका नाम अशोक गुप्ता मनी लॉन्ड्रिंग केस में (Case No 2212186) में दर्ज है। आपके खिलाफ अरेस्ट वारंट हैं। फिर उसके पास मोबाइल के व्हाट्सएप पर एफआईआर DL1045_1024 की डिटेल्स आई। अरेस्ट वारंट की कॉपी भी भेजी गई। इसको अपनी शिकायत में बताया कि उस समय वह किसी रिश्तेदार की मौत के कारण फरीदाबाद में था। तब उसने कहा कि में 11 नवंबर को सोनीपत आउंगा। इसके बाद 12 नवंबर को दोबारा मोबाइल कॉल आई और उसे अरेस्ट वारंट भेजा गया। फोन करने वाले ने धमका कर उससे मेरी और मेरी फैमिली की बैंक डिटेल्स मांगी। फिर 13 नवंबर को उससे उसकी पूरे दिन की पूरी दिनचर्या का विवरण मांगा गया। उसने ये जानकारी उसे लिखित में भेज दी।विनोद के अनुसार, 14 से 20 नवंबर तक उसने उनके कहे अनुसार कई बैंक खातों में 1,78,55,000 रुपए RTGS के द्वारा ट्रांसफर किए। उसने बताया कि इसके अलावा दूसरा नंबर जो कि उसकी पत्नी के पास था, उस पर 16 नवंबर के बाद वॉट्सऐप कॉल आने शुरू हो गए। उससे आरटीजीएस ट्रांसफर की डिटेल्स मांगी गई। फिर 17 नवंबर को सिक्योरिटी कारणों के लिए अपना घर छोड़ कर किसी होटल में रहने के लिए कहा गया।उसने बताया कि इसके बाद वह 17 नवंबर को पत्नी के साथ मामा भांजा चौक सोनीपत के पास एक होटल में रुके। 18 नवंबर की रात तक उसे होटल में ही रहने को कहा गया। उसी दौरान हमसे RTGS ट्रांसफर की डिटेल मंगाई गई। उसने बताया कि 12 नवंबर से आज की तारीख तक उनके पास लगातार कॉल आ रहीं हैं। उनको लाइव कैमरे पर रहने को कहा जा रहा है। पहले भी उनको ऑनलाइन रखा गया।उनको पता चला कि फर्जी पुलिस कर्मचारी बनकर व फर्जी कागजातों के आधार पर खुलवाए गए खातों में धोखा धड़ी के तहत उससे कुल 1,78,55,000 रुपए ठग लिए हैं। उन्होंने साइबर सैल को इसकी जानकारी दी।साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार कुमार के अनुसार, पुलिस ने विनोद चौधरी की शिकायत पर धारा 308(5), 319, 318(4), 338, 336(3), 340, 61, 351(2) BNS में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button