दस लाख की कमेटी के बदले मिला जहर।।
10 लाख की कमेटी के पैसे मांगने पर कर दी 52 वर्षीय व्यक्ति की हत्या।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गांव शिकोहपुर के 52 वर्षीय व्यक्ति को कमेटी डालना उस समय महंगा पड़ गया जब उसने कमेटी डालने वाली महिला मित्र से पैसों की मांग कर डाली। इस पर कमेटी डालने वाली महिला ने अपने साथियों के साथ मिल 52 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी और शव को रेवाड़ी नारनोल रोड़ पर फेंक कर फरार हो गए। गुरुग्राम पुलिस ने 52 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के जुर्म में दो महिलाओं सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो एक व्यक्ति ने थाना मानेसर में शिकायत दी कि उसके पिता राजेंद्र गांव शिकोहपुर से कार में सवार होकर आईएमटी मानेसर सेक्टर-1 में स्थित पीजी पर गए थे जो सुबह तक घर वापस नहीं आए। जब वह अपने पिता राजेंद्र को ढूंढने के लिए गए तो आईएमटी चौक से हाईवे की सर्विस लाईन पर उसके पिता की कार खड़ी मिली जो कि कार लॉक थी तथा उसके पिता लापता थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के जुर्म में सुषमा व अनिल को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को मालूम चला की सुषमा शैटरिंग का काम करती है तथा अनिल ने अपनी गाड़िया सुषमा के पास काम पर लगाई हुई हैं। सुषमा व मृतक राजेंद्र आपस में एक-दूसरे को जानते थे। मृतक राजेंद्र ने सुषमा को कमेटी डालने के लिए 10 लाख रुपए दिए थे परन्तु सुषमा ने मृतक राजेंद्र के रुपए कमेटी में ना लगाकर खर्च कर दिए थे और मृतक राजेंद्र को कहा कि उसने कमेटी डालने के लिए रुपए सीमा नाम की महिला को दे रखे हैं। जब रुपयों के बारे में राजेंद्र ने सुषमा से बात की ओर कहा कि सीमा से मिलवा दो तो सुषमा ने अपने साथी अनिल व सीमा के साथ मिलकर राजेंद्र की हत्या की योजना बनाई। जिसके लिए सुषमा ने सीमा को 50 हजार रुपए देने का भी वादा किया। सुषमा ने राजेंद्र को अपने घर सैक्टर-1 IMT मानेसर में सीमा से मिलवाने के बहाने से बुलाया। जब राजेंद्र सुषमा के घर पहुँचा तो सुषमा के मकान पर अनिल व सीमा भी उपस्थित थे। अनिल ने सभी के लिए चाय बनाई जिसमें 3 चाय फीकी तथा एक चाय में नशीला पदार्थ डालकर राजेंद्र को पिला दिया। चाय पीने के बाद राजेंद्र बेहोश हो गया तो सुषमा ने राजेंद्र का गला दबाकर हत्या कर दी। राजेंद्र की हत्या करने के बाद सुषमा व अनिल ने सीमा को वापस भेज दिया तथा राजेंद्र की कार को हाईवे पर सर्विस लाईन पर खड़ा करके राजेंद्र के शव को अनिल की कार में डालकर रेवाड़ी ले गए तथा शव को रेवाड़ी-नारनौल हाईवे के पास फेंककर वापस आ गए। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई वर्ना कार, कार से मृतक के बाल, मृतक के दस्तावेज व मृतक के गले से निकाली गई एक सोने की चेन बरामद की है। पुलिस ने आरोपियो को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है।। #newstodayhry