अधिवक्ता परिषद सिरसा इकाई ने मनाया 75वां संविधान दिवस।।
अधिवक्ता परिषद सिरसा इकाई ने मनाया 75वां संविधान दिवस।।
सिरसा-(अक्षित कंबोज):-इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय गोयल अधिवक्ता द्वारा की गई। कपिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि मुख्य अतिथि व वक्ता के तौर पर डा. अशोक कुमार के अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश उपस्थित रहे। डा. अशोक कुमार ने संविधान दिवस पर राइट टू लाइफ व पर्सनल लिबर्टी आर्टिकल-21 पर अपने विचार सांझा किए। संजय गोयल ने भी संविधान के अहम पहलुओं पर अपने विचार रखे और अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में अधिवक्तागण अमित गोयल उपाध्यक्ष हरियाणा अधिवक्ता परिषद, विजय शर्मा भिवानी विभाग प्रमुख, कृष्ण लांबा अधिवक्ता अध्यक्ष सिरसा इकाई, रोहित शर्मा महामंत्री, संरक्षण पवन कोचर व ऋषि शर्मा, मंत्री कपिल देव व सन्नी बब्बर के अतिरिक्त जिला बार संघ के सचिव जसविंदर संधु, उपाध्यक्ष लक्की दुग्गल, आशीष सिंगला, इंद्रजीत सिंह फाजिल, चन्द्र रेखा, सोनम गोयल, अविनाश कालड़ा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।। #newsodyhry