बैंक के उच्च अधिकारियों ने किसानों को बैठक की योजनाओं व साइबर फ्रॉड के बारे में किया जागरूक।।
बैंक के उच्च अधिकारियों ने किसानों को बैठक की योजनाओं व साइबर फ्रॉड के बारे में किया जागरूक।।
सिरसा-(अक्षित कंबोज):- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गांव माधोसिंघाना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किसानों के लिए टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बैंक के उच्च अधिकारियों द्वारा किसानों को बैंक की विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई व साइबर फ्रॉड के बारे में भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एस बी आई के रीजनल कार्यालय सिरसा से करण दास ने डिजीटल फ्रॉड के बारे में विस्तारपूर्वक बताया व इससे बचने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया। शाखा प्रबंधक गणेश पारीक ने बैंक की विभिन्न स्कीमों जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्ड लोन, बचत खाता, एफडी आदि के बारे में विस्तार से बताया व सभी ग्रामीणों से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व जन ज्योति बीमा करवाने हेतु अपील भी की। अंत में गांव के सरपंच विनोद जांदू ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।। इस कार्यक्रम में कृष्ण बैनीवाल पूर्व सरपंच, राम सिंह नंबरदार, भारत भूषण धायल, दलीप सैनी, सरदार बग्गा सिंह व गिरधारी शर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।। #newstodayhry