झज्जर में स्थित रिलायंस सेक्टर-4 में हत्या से मची सनसनी।।
झज्जर में स्थित रिलायंस सेक्टर-4 में हत्या से मची सनसनी।।
झज्जर -(योगेश सैनी):-झज्जर में स्थित रिलायंस सेक्टर-4 में कल रात पुलिस को सूचना मिली कि वहां रहने वाले एक ठेकेदार की हत्या हो गई है मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर वहां पहुंची और हत्या के कारणों की जांच शुरू की गई एसीपी धर्मवीर ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कल रात को हमें सूचना मिली थी की रिलायंस सेक्टर-4 में ठेकेदार धनीराम की हत्या हो गई है जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर S F L टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए वही सीसीटीवी कैमरे की भी गहन जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है मीडिया को धर्मवीर ने बताया धनीराम के पुत्र ने हमें शिकायत दी थी कि उनके पिता की अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी है पुलिस ने कहा हर पहलू से पुलिस जांच कर रही है आज मृतक का पोस्टमार्टम करा कर सर्व परिजनों को सौंप दिया जाएगा हालांकि उनके बेटे ने किसी पर भी हत्या का शक जाहिर नहीं किया लेकिन फिर भी पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है जल्द ही हत्या के कारण का पता लगाया जाएगा और हत्या के आरोपियों को जल्द ही पुलिस के द्वारा पकड़ लिया जाएगा।। #newstodayhry