haryana
Trending

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में काव्यांजलि काव्य सम्मेलन का हुआ आयोजन।।

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में काव्यांजलि काव्य सम्मेलन का हुआ आयोजन।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के भव्य प्रांगण में काव्यांजलि : कविता आलोक नामक काव्य-सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षकगण समस्त प्रशासनिक विभाग एवं सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रख्यात कवि दिनेश रघुवंशी ,महेंद्र अजनबी, विनोद पाल ,अनिल अग्रवंशी ने भाग लिया और अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रोo वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन तथा प्रधानाचार्या डॉक्टर बिंदु शर्मा द्वारा पौधों के रूप में ईको ग्रीटिंग देकर उपस्थित अतिथियों काअभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की गई। विद्यालय संरक्षिका श्रीमती शैल बाला जैन की उपस्थिति ने इस अवसर को गरिमामय बना दिया। प्रधानाचार्या डॉक्टर बिंदु शर्मा ने समस्त कवियों का अभिनन्दन करते हुए कहाकि प्रख्यात कवियों की रचनाओं ने सभी में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। इस अवसर पर उन्होंने स्व-रचित मुक्तकों की प्रस्तुति देकर सभी को अचंभित और मुग्ध कर दिया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कवि दिनेश रघुवंशी ने अपने भावनात्मक, हास्यपूर्ण और प्रेरणादायक मुक्तकों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। माँ विषय पर प्रस्तुत की गई उनकी पंक्तियों ने श्रोताओं को भावुक कर दिया। उन्होंने कविता की महत्ता और युवा पीढ़ी को कविता के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।हास्य और व्यंग्य के जाने-माने कवि महेंद्र अजनबी ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को हल्के-फुल्के अंदाज में जीवंत बना दिया। उनकी काव्यपाठ ने श्रोताओं को हँसी से लोटपोट कर दिया। उनकी व्यंग्यात्मक शैली ने न केवल हँसी का माहौल बनाया बल्कि समाज की सच्चाई पर उनकी गहन दृष्टि का परिचय दिया। इसी क्रम में सुपरिचित अनिल अग्रवंशी ने अपनी हास्य कविताओं के माध्यम से जीवन के कटु सत्य से परिचित कराया । अपनी अद्भुत रचनाओं से ऐसा समां बाँधा। कवि विनोद पाल ने दिन प्रतिदिन की घटनाओं को अपने चुटीले अंदाज़ से प्रस्तुत करते हुए उपस्थित जन-समूह को हँसी से लोट-पोट कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पारुल शर्मा ने ‘गुलाबों में कभी मैं हूँ’ भावुक कविता के माध्यम से जीवन और प्रेम के गहन पहलुओं को प्रस्तुत किया एवं विकास माहेश्वरी ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कविता प्रस्तुत की।विद्यालय के प्रोo वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन ने दिनेश रघुवंशी और अन्य सभी वरिष्ठ कवियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह कवि सम्मेलन न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि लोगों में हिंदी साहित्य के प्रतिप्रेम जगाने का एक प्रभावी मंच भी साबित हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर बिंदु शर्मा ने सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन साहित्य को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सहायक होंगे तथा इस प्रकार के‌ आयोजन भविष्य में पुनः आयोजित करने का आश्वासन दिया। विद्यार्थियों में साहित्य के प्रति रुचि विकसित करने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से उन्होंने विद्यालय में कविता-क्लब की शुरुआत करने की भी घोषणा की।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button