haryana
Trending

प्रशासन ने लगाई ई-दिशा केन्द्र में इंडियन करेंसी पर बैन।।

प्रशासन ने लगाई ई-दिशा केन्द्र में इंडियन करेंसी पर बैन।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):-प्रदेश सरकार बेशक जनता जनार्दन की सुविधा के लिए अनेक कदम उठा रही है लेकिन प्रशासन है कि जनता को परेशान करने पर तुला हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया फरमान इन दिनों ई-दिशा केन्द्र में आने वाले लोगों के गले की फांस बन गया है। प्रशासन ने ई-दिशा केन्द्र में इंडियन करेंसी पर बैन लगा दिया है। मतलब यह कि केन्द्र में भारतीय मुद्रा बिलकुल भी स्वीकार नहीं। नकदी की जगह ऑनलाइन पेमेंट ही ली जा रही है। ऐसे में जिन लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं उनके समक्ष बड़ी दुविधा खड़ी हो गई है। उन्हें या तो इधर-उधर से पैसे मांगने पड़ रहे हैं या बिना काम करवाए वापिस लौटने पर मजबूूर होना पड़ रहा है। लोग प्रशासन के इस फरमान को तुगलकी बताते हुए कड़ी नाराजगी जता रहे हैं। दरअसल लघुसचिवालय में स्थित ई-दिशा केन्द्र में काम के सिलसिले में प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में जिला भर से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जन्म प्रमाण पत्र बनवाना हो या आम्र्स लाइसेंस बनवाना हो डीएल बनवाना हो या आरसी हर काम के लिए ई-दिशा केन्द्र का रूख करना पड़ता है। प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग टोकन फीस जमा करवानी होती है। कुछ दिनों पहले तक तो यह फीस नकद ली जाती थी लेकिन अब केन्द्र में नकदी लेनी बंद कर दी गई है। टोकन के लिए राशि अब ऑनलाइन लेने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। यह व्यवस्था लोगों को जरा भी रास नहीं आ रही। क्योंकि ऑनलाइन फीस जमा करवाने के लिए स्मार्ट फोन होना चाहिए। मगर ई-दिशा केन्द्र में आने वाले सभी लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं होते। अनेक लोग ग्रामीण क्षेत्रों से यहां आते हैं। किसी के पास की पैड वाला मोबाइल फोन होता है तो किसी के पास मोबाइल होता ही नहीं। ऐसे में ये लोग सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने से ना सिर्फ वंचित हो रहे हैं, बल्कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ई-दिशा केन्द्र में बैठे कर्मचारी डीसी के आदेशों का हवाला देकर अपनी असमर्थता जता रहे हैं। ई-दिशा केन्द्र में आए कमल सिंगला और राकेश कुमार ने बताया कि काफी संख्या में लोग अपने काम के सिलसिले में आए हुए थे। इन लोगों को कांऊटर पर बैठे कर्मचारी द्वारा बैरंग लौटाया जा रहा था। राकेश व कमल सिंगला ने बताया कि यह ऑनलाइन व्यवस्था सरासर नाजायज है। इन लोगों ने प्रशासन से सवाल किया कि जिसके पास स्मार्ट फोन नहीं वो उपभोक्ता क्या करे? काम न बनता देखकर इन लोगों को बिना काम करवाए वापिस लौटना पडा।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button