फरीदाबाद के सेक्टर-28 में 25-26 नवंबर की देर रात करीब 1:30 गोली चलने की घटना के मामले में पुलिस ने किया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार।।
फरीदाबाद के सेक्टर-28 में 25-26 नवंबर की देर रात करीब 1:30 गोली चलने की घटना के मामले में पुलिस ने किया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार।।

फरीदाबाद-(जितेंद्र बेनीवाल):-आज प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच डीसीपी मकसूद अहमद ने बताया कि 25-26 नवंबर की रात को करीब 1:30 बजे कार सवार युवकों द्वारा एक बाइक के साथ पहले एक्सीडेंट किया गया और वही जब आसपास के लोग एक्सीडेंट में बाइक सवार को बचाने आए तो कार सवार युवकों द्वारा उन पर गोली चलाई गई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है वहीं आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद ने बताया कि इस घटना के आरोपों में से एक का नाम पुनीत है जो की मूल रूप से वृंदावन मथुरा का रहने वाला है दूसरे का नाम सुरजीत है जो कि पीछे से बलिया up का रहने वाला है दोनों ही आरोपी फिलहाल फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्र में रह रहे है जिसमें से पुनीत फरीदाबाद के सेक्टर-31 में रह रहा है तो वही सुरजीत फरीदाबाद के पल्ला के गांव एत्मादपुर में रहता है गोली चलाने वाले आरोपी का नाम पुनीत है जो की काफी पढ़ा लिखा है पुनीत ने एलएलबी की हुई है और बीडी गोदाम का मालिक भी है पुनीत का एक और क्रिमिनल रिकॉर्ड है जिसमें पुनीत पर पहले भी दो क्रिमिनल मामले हैं तो वही दूसरे आरोपी सुरजीत के खिलाफ कोई पहले क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है और यह ज्यादा पढ़ा लिखा भी नहीं है। फिलहाल पुलिस द्वारा इन आरोपियों गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी साथ ही जी पिस्टल से गोली चलाई गई थी उसको भी जल्द से जल्द रिकवर किया जाएगा।। #newstodayhry