बीकेई की अध्यक्षता में गांव झोरडऱोही से खनौरी बॉर्डर के लिए काफिला हुआ रवाना।।
बीकेई की अध्यक्षता में गांव झोरडऱोही से खनौरी बॉर्डर के लिए काफिला हुआ रवाना।।
सिरसा-(अक्षित कंबोज):-भारतीय किसान एकता में बीकेई की टीम ने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए रोड़ी क्षेत्र के गांव झोरडऱोही से किसान एकता जिंदाबाद के नारों के साथ खनौरी मोर्चे के लिए कूच किया जिसमें आसपास के गांवों का बीकेई की अध्यक्षता में गांव झोरडऱोही से खनौरी बॉर्डर के लिए काफिला हुआ रवाना। किसानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि मंगलवार को सुबह किसान अपने-अपने वाहन लेकर झोरड़ रोही के गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे और यहां से रवानगी हुई। औलख ने बताया कि आज सुबह 2:45 बजे सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने अचानक से खनौरी बॉर्डर पर पहुंचकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने क्रूरतापूर्ण रवैया अपनाते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की ट्रॉली को तोड़ दिया और जबरदस्ती उनका अपहरण कर लिया। पुलिस के इस अत्याचार के बावजूद सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पुलिस कस्टडी में ही अपना आमरण-अनशन शुरू कर दिया है। खनौरी बॉर्डर पर भी हजारों किसानों के बीच में किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझण्डे ने अपना आमरण-अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए वे इस लड़ाई को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार जितनी कुर्बानी लेना चाहती है, ले-ले लेकिन वे अपनी मांगें पूरी होने तक पीछे नहीं हटेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि उनके इरादे चट्टान की तरह मजबूत हैं और मांगें पूरी होने तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। औलख ने कहा कि सुखजीत सिंह हरदोझंडे भारतीय सेना में 35 साल अपनी सेवाएं निभा चुके हैं। किसान आंदोलन पार्ट वन में भी उनकी अह्म भूमिका रही है अब वह अपनी जिंदगी किसानों के लिए दांव पर लगा रहे हैं। हम सबको भी उनका साथ देते हुए खनोरी बॉर्डर पर पहुंचना चाहिए। इस मौके पर प्रधान नछत्तर सिंह, अंग्रेज सिंह कोटली, सुभाष झोरड़, सुभाष बचेर, हंसराज मतूवाला, नत्था सिंह, गुरदेव सिंह पूर्व सरपंच, भरत गोदारा, बलवंत खीचड़, गुरजीत मान, राजू फूलकां, सर्वजीत कंबोज, कुलतर सिंह, नाजर सिंह मौजूद रहे।। #newstodayhry