यातायात नियमों और सफर को सुरक्षित बनाने पर हुआ मंथन।।
यातायात नियमों और सफर को सुरक्षित बनाने पर हुआ मंथन।।
कुरुक्षेत्र-(संगीत राणा):-कुरुक्षेत्र धुंध व कोहरे में सुरक्षित सफर के लिए नए बस अड्डे पर चालक प्रशिक्षण कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पुलिस और रोडवेज विभाग के कर्मियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सभी यातायात नियमों और सफर को सुरक्षित बनाने पर मंथन किया।यातायात प्रभारी निरीक्षक गुरनाम सिंह ने रोडवेज कर्मियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नियम तोड़ने होने वाले चालान और जुर्माने से भी अवगत कराया। इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने यातायात प्रभारी से वाहनों की हेडलाइट, स्पीड ब्रेकर, सीट बेल्ट और बस में क्षमता से ज्यादा यात्री बैठाने के दबाव की समस्या रखी। इस पर यातायात प्रभारी ने रोडवेज विभाग के अधिकारियों को पुलिस की ओर से पत्र लिखने का आश्वासन दिया।यातायात प्रभारी गुरनाम सिंह ने बताया कि जनता की सुरक्षित सफर और वातावरण प्रदान करना पुलिस और रोडवेज विभाग का मकसद है। इसलिए रोडवेज बस चालक और परिचालक क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को बस में बैठाएं। क्षमता से ज्यादा सवारियां होने पर चालक का ध्यान भटकता है, जिससे हादसा होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।यातायात प्रभारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि धुंध व कोहरे में समय हमें डिस्टेंस बनाकर चलना चाहिए और पीली लाइट का प्रयोग करना चाहिए और वहां की गति पर भी नियंत्रण रखना चाहिए !रोडवेज बस चालकों ने बताया कि पुराने मॉडल की बस में सीट बेल्ट उपलब्ध नहीं होती है। अगर किसी बस में मिलेगी तो उसे लगाना बेहद मुश्किल कार्य है। हालांकि सीट बेल्ट चालक की सुरक्षा को पुख्ता करती है। इस पर यातायात प्रभारी ने सुझाव दिया कि सीट बेल्ट का चालान एक हजार रुपये का है। इसलिए अपने कर्मियों से सीट बेल्ट की व्यवस्था कराएं।रोडवेज बस चालकों ने बताया कि आजकल कई चालक अपने वाहनों पर सफेद हेडलाइड इस्तेमाल करते हैं। रात के समय सफेद लाइट आंखों में पड़ने से सामने कुछ भी साफ दिखाई नहीं देता है। इस हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए पुलिस सफेद लाइट वाले वाहन का चालान करें।ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता रणजीत करोड़ा ने बताया कि बस में ज्यादा यात्री नहीं बैठाने को लेकर विभाग काे अवगत कराया जाएगा। साथ ही बस में रिफ्लेक्टर टेप, फोकस लाइट पीली लाइट, सीट बेल्ट और अन्य कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को मांगपत्र देंगे। यात्रियों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। इसलिए हरियाणा रोडवेज विभाग को अपनी बेहतरीन सुविधाओं के लिए 19 बार अवार्ड मिल चुका है !यातायात के नियम सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। जिले से अवैध कट को बंद करने की कार्रवाई चल रही है। कार्यक्रम में आए मुद्दों को सड़क सुरक्षा को लेकर होने वाली बैठक में रखा जाएगा। साथ ही जरूरी कार्रवाई भी की जाएगी।। #newstodayhry