haryana
Trending

सिरसा जिला में डेंगू का डंक जारी,अब तक 311 डेंगू के मामले सामने आए।।

सिरसा जिला में डेंगू का डंक जारी,अब तक 311 डेंगू के मामले सामने आए।।

साहुवाला गांव में 70 से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आए रंधावा गांव में 25 डेंगू के केस मिले। सिरसा में आज 17 नए मामले डेंगू के मिले। 17 मरीजों का इलाज सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू के बढ़ते मामले देख हरकत में आया। स्वास्थ्य विभाग की टीमें फील्ड में जुटी।3000 लारवा मिलने पर लोगों को नोटिस दिया।सीएमओ डॉ महिंद्र भादू ने लोगों को आस पड़ोस में सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए। स्लम एरिया में डेंगू के बढ़ते केस की संभावनाओं के चलते सर्वे टीम कर रही है मुआयना।लोगों के सैंपलिंग लेने में जुटे स्वास्थ्य विभाग।डेंगू के बढ़ते केस देख स्वास्थ्य विभाग ने शहर में फॉगिंग तेजी से करवाने के आदेश दिए। सिरसा जिला में डेंगू के बढ़ते मामलों से सिरसा वासियों की चिंताए बड़ी हुई है।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button