PUNJABUncategorized
Trending

एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत।।

एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत।।

पटियाला-(न्यूज़ टुडे ब्यूरो ):-खन्ना के जीटी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत हो गई। इस उपरांत मृतका के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। डाक्टरों खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। स्थिति को भांपते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साए परिजनों को शांत किया गया। मृतका संदीप कौर के पति जगतार सिंह ने बताया कि करीब 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी। 25 नवंबर को उसकी पत्नी को खन्ना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर 26 नवंबर को ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ। ऑपरेशन के बाद उसकी पत्नी को ब्लीडिंग होती रही। उन्होंने बार बार अस्पताल के स्टाफ को बताया। लेकिन किसी ने संभाला नहीं। वे कहते रहे कि डाक्टर को बुलाया जाए। लेकिन डाक्टर उसकी पत्नी को देखने नहीं आया। बुधवार बाद दोपहर उसकी पत्नी को निजी अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उसकी पत्नी को मृत करार दिया गया। जगतार सिंह ने मांग की कि उसकी पत्नी की मौत के जिम्मेदार डाक्टर व अन्य स्टाफ पर कार्रवाई होनी चाहिए।खन्ना के डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो पुलिस पार्टी मौके पर आई। परिजनों को शांत किया गया। वहीं शव को सिविल अस्पताल खन्ना भेजा गया है। वीरवार को डाक्टरों का बोर्ड बनाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साथ ही मृतका के परिवार वालों के बयान दर्ज होंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button