Uncategorized
Trending

मिठाई की दुकान पर पिस्तौल के दम पर लूट।।

मिठाई की दुकान पर पिस्तौल के दम पर लूट।।

हनुमानगढ़-(राजरतन पारीक):-खबर‌‌ हनुमानगढ़ के भादरा से है जहां एक मिठाई की दुकान पर तीन अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकान में मिठाई लेने के बहाने आए थे जिसके बाद हजारों की नगदी और सोने चांदी के कुछ आइटम लेकर फरार हो गए। लूट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। भादरा पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है। भादरा थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि देर शाम 9 से 9:30 के बीच पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे में स्थित भवानी जोधपुर मिष्ठान्न भंडार पर अज्ञात बदमाश लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमे दुकान के अंदर दो जने पिस्तौल के साथ नजर आए हैं। जिनकी पहचान की जा रही हैं। दुकानदार ने पुलिस को तीन जन को लूट में शामिल होना बताया हैं। जिसके बाद पुलिस ने एसपी अरशद अली के निर्देशन में थाना स्तर पर टीमों का गठन कर बदमाशों की पहचान कर धरपकड़ के प्रयास शुरू किए हैं। थाना प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि जल्द की पुलिस बदमाशों को पकड़ लेगी। पुलिस के अनुसार पीड़ित महेन्द्र सिंह के पिता गोविन्द सिंह राजपुरोहित निवासी गांव भोम हेमसिंह पीएस हादा तहसील कोलायत जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि वो कस्बा भादरा में अम्बेडकर सर्किल के पास भवानी जोधपुर मिठाईवाला नाम से दुकान करता है। 26 नवम्बर 2024 को शाम 8:37 पर तीन आदमी पल्सर बाइक लेकर आए। मेरे से एक किलो गाजर हलवा मांगा। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि तीनों बदमाशों ने पिस्टल निकाली। एक बदमाश ने गर्दन पर पिस्टल लगाकर गल्ले में रखे 82 हजार रुपए, एक सोने की अंगूठी और तीन सिक्के चांदी के लूट लिए। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया है।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button