Haryana
Trending

ओढ़ा में गौशाला रोड़ पर काली माता मंदिर की नींव रखी गई।।

ओढ़ा में गौशाला रोड़ पर काली माता मंदिर की नींव रखी गई।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- ओढ़ा में गौशाला रोड़ पर शीतला माता व शनिदेव मंदिर के पास काली माता मंदिर की नींव रखी गई। आज सुबह 9 बजे पंडित सीता राम शास्त्री ने विधिपूर्वक मंत्रों उच्चारण के साथ बाबा सोहन लाल गर्ग, बाबा भगवानदास व बाबा सतीश गर्ग के हाथों भूमि पूजन करवाकर मंदिर की नींव रखी। इसके बाद उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने एक-एक ईंट अपने हाथों से रखी। इस अवसर पर श्री पीरखाना ओढ़ा के गद्दीनशीन बाबा सोहन लाल गर्ग ने बताया कि मां काली अपने भक्तों पर तुरंत प्रसन्न हो जाती हैं और उनकी गुप्त शत्रुओं से रक्षा करती हैं। काली माता के शक्तिपीठों में से एक मंदिर में जाने से व्यक्ति का भाग्य जाग जाता है। सर्व सांझा पीरखाना के गद्दीनशीन बाबा भगवानदास गर्ग ने बताया कि काली, कालिका या महाकाली हिन्दू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं। काली को देवी दुर्गा की 10 महाविद्याओं में से एक माना जाता है। बाबा सतीश गर्ग ने कहा कि ओढ़ा में काली माता का कहीं भी मंदिर नहीं है इसलिए इसकी स्थापना होनी जरूरी था। नव निर्मित मंदिर के पुजारी अशोक शर्मा को सभी ने बधाइयां दी और पूजन के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बाबा सोहनलाल गर्ग, बाबा भगवानदास गर्ग, बाबा सतीश गर्ग, पवन गर्ग, सतीश कांसल, राजेन्द्र बंटी गोयल, जगतार तगड़, मखन गोयल, प्रेम वर्मा, मिस्त्री सिमरपाल सिंह, सुखदेव सिंह रत्ती, बॉबी गोयल, सांई गर्ग, मलकीत मिस्त्री, रतन गर्ग, बलविंदर खुराना, राधा सोनी सहित अनेक धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button