haryana
Trending

फतेहाबाद में बाइक सवार युवकों द्वारा गुण्डागर्दी पर किया पथराव।।

फतेहाबाद में बाइक सवार युवकों द्वारा गुण्डागर्दी पर किया पथराव।।

फतेहाबाद-(राजेश भांभू):- भूना में निजी यात्रियों से भरी बस पर किया गया पथराव, बस में की तोड़फोड़ घटना में बस में सवार कुछ यात्रियों को आई मामूली चोटें बस चालक, परिचालक और यात्रियों से दुर्व्यवहार किया गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई यात्रियों से भरी बस में आज उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ युवकों द्वारा बस पर पथराव कर दिया और बस में तोड़फोड़ की गई। घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आने की बात भी सामने आ रही है। बस के चालक सोनू व परिचालक दीपक ने बताया कि उनकी सहकारी समिति की बस जोकि फतेहाबाद से नरवाना वाया भूना, उकलाना रूट पर चलती है। उन्होंने बताया कि आज शाम को वे 40-50 सवारियां भरकर फतेहाबाद से भूना जा रहे थे। रास्ते में जांडली गांव के पास चार बाइक पर 6-7 युवक उनके पीछे लग गए और पीछा करते हुए गाली गलौच कर रहे थे। जब बस भूना पहुंची तो चालक ने बाबा राणाधीर चौक पहुंचकर बस को सवारियां उतारने के लिए रोक दिया। उन्होंने बताया कि युवक पीछा करते हुए वहां पहुंच गए और बस के चालक-परिचालक से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि युवक नशे में धुत थे और बस चालक पर बस तेज चलाने और साइड न देने के आरोप लगाने लगे जबकि ऐसा कुछ नहीं था युवक ही बस के पीछे लगे थे। उन्होंने बताया कि युवकों ने बस के आसपास पड़ी ईंटो से शीशे तोडने शुरू कर दिए जिससे बस में सवार कुछ सवारियों को हलकी फुलकी चोटें लगी। बाद में लोगों को इकट्ठा होते देख युवक वहां से भाग गए। इसके बाद बस को भूना थाना ले गए।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button