PUNJAB
Trending

बाबा बस मालिक नवनीत सिंह की पटियाला के कलोरी गेट मारिया में गोली मारकर की हत्या।।

बाबा बस मालिक नवनीत सिंह की पटियाला के कलोरी गेट मारिया में गोली मारकर की हत्या।।

पटियाला-(न्युज टूडे ब्यूरों):-बाबा बस मालिक नवनीत सिंह की पटियाला के कलोरी गेट मारिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक नवनीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह जो कलोरी गेट श्मशान घाट पर अपने चाचा को फूल चढ़ाने आया था वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने सीधी फायरिंग शुरू कर दी नवनीत सिंह पर हमला किया गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर एसपीडी युगेश शर्मा, प्रभारी सीआई स्टाफ शमिंदर सिंह, एसएचओ कटवाली हरजिंदर सिंह ढिल्लो के अलावा पुलिस की अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। इस मौके पर सीआई स्टाफ अलग-अलग एंगल से जांच कर रहा है और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है कि हत्या की वजह क्या है।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button