haryana
Trending
हरियाणा के गब्बर के सिरसा दौरे से पहले मचा हड़कंप ।।
हरियाणा के गब्बर के सिरसा दौरे से पहले मचा हड़कंप ।।
सिरसा-(अक्षित कंबोज):- मंत्री अनिल विज के सिरसा दौरे को लेकर अधिकारियों ने हरियाणा के बिजली ,परिवहन और श्रम की तैयारियां मुकम्मल की। सिरसा के पंचायत भवन में कल 12 बजे जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे अनिल विज। अनिल विज के सिरसा दौरे को लेकर बिजली और परिवहन विभाग में साफ़ सफाई का कार्य जारी है। सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा और एडीसी लक्षित सरीन ने सभी अधिकारियों को मासिक बैठक में उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए है। विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने के बाद पहली बार सिरसा दौरे पर आ रहे है मंत्री अनिल विज। इससे पहले मंत्री अनिल विज जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में कई अधिकारियों को सस्पेंड भी कर चुके है।। #newstodayhry