अंबाला छावनी में बदमाशों के हौसले बुलंद है,दुकान पर दागी पांच गोलियां, घटना CCTV में कैद।।
अंबाला छावनी में बदमाशों के हौसले बुलंद है,दुकान पर दागी पांच गोलियां, घटना CCTV में कैद।।
अंबाला-(राहुल जाखड़):-अंबाला छावनी में बदमाशों के हौसले बुलंद है, ताजा मामला अंबाला छावनी के गोल चक्कर का है जहां पर देर रात आज बाइक सवार दो बदमाशों ने एक मिठाई की दुकान पर एक के बाद लगातार पांच राउंड फायरिंग की। बदमाशों की यह हरकत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गई जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से बदमाश बाइक पर आए और एक के बाद एक पांच राउंड फायरिंग दुकान पर की। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई ।अंबाला छावनी में इन दिनों बदमाशों के हौसले बहुत बुलंद है। अंबाला छावनी के मशहूर गोल चक्कर पर जनता स्वीट्स नाम की मिठाई की दुकान पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और फिर मौके से फरार हो गए । जनता स्वीट्स के मालिक की माने तो उन्हें ना तो किसी से किसी तरह का कोई खतरा था और ना ही उन्हें किसी तरह की कोई धमकी मिली थी, लेकिन बावजूद इसके बाइक पर दो बदमाश आए और आधे मिनट में 5 गोलियां बरसाकर वहां से चले गए जिससे उनकी दुकान का टफन ग्लास टूट गए। बदमाशों के जाने के बाद जब दुकानदार ने बाहर जाकर देखा तो वहां उन्हें गोलियों के पांच खोल मिले जिसे उन्होंने अंबाला पुलिस के हवाले कर दिया। अंबाला छावनी के मुख्य चौक पर हुई गोलीबारी की घटना की सूचना जैसे ही अंबाला पुलिस को मिली तो अंबाला पुलिस के आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। मौके पर पहुंचे अंबाला पुलिस के डीएसपी रजत गुलिया ने भी माना की दुकानदार को किसी भी तरह की कोई धमकी नहीं आई थी लिहाजा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस के हाथ इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी लगा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है, और जांच के दौरान ही सीसीटीवी में कैद आरोपियों की भी पहचान की जाएगी।। #newstodayhry