haryana
Trending

बेटियां अब बोझ नहीं रहेंगी ऐसा मिशन चलाया है संत रामपाल जी महाराज ने।।

बेटियां अब बोझ नहीं रहेंगी ऐसा मिशन चलाया है संत रामपाल जी महाराज ने।।

फतेहाबाद-(रमेश ढाका ):-फतेहाबाद बेटियां अब बोझ नहीं रहेंगी ऐसा मिशन चलाया है संत रामपाल जी महाराज ने।समाज में फैली कुरीतियों से बर्बाद हो रहे लोग ऐसा क्या मिशन चलाया संत रामपाल जी महाराज ने जिससे हजारों लाखों लोग नशा छोड़ चुके हैं आज भट्टू मंडी हुआ विशाल सत्संग समारोह जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।फतेहाबाद जिले की भट्टू मंडी की अग्रवाल धर्मशाला में हुआ आज संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग समारोह। जिसमें श्रद्धालुओं ने बच्चे बूढ़े बुजुर्ग महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। फतेहाबाद जिले के रतिया टोहाना जाखल भुना भट्टू कलां सभी जगह से श्रद्धालु पहुंचे, ये सत्संग LC D के माध्यम से हुआ जिसमें वेद शास्त्रों के गुड रहस्य खोल कर दिखाए गए। संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग में बताया कि मनुष्य बहुत ही दुर्लभ हैं ये बार बार नहीं मिलता। हमें उस पूर्ण परमात्मा की सत भगति करके मोक्ष करवाना चाहिए। सत्संग सुनने आए हुए श्रद्धालुओं ने बताया समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने का बीड़ा उठाया है संत रामपाल जी महाराज ने।संत के अनुयाई देशराज लहरियां ने बताया कि दहेज प्रथा,मृत्युभोज,भ्रूण, हत्या, रिश्वत खोरी, चोरी, डकैती, इन सब से छूट कारा सिर्फ संत रामपाल जी महाराज ही दिला सकते हैं। आज सत्संग में सतलुज पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रमन राणा जी उनके साथ दिनेश माचरा भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि बहुत ही सराहनीय कार्य है संत रामपाल जी महाराज के। समाज में फैली बुराइयों को समाप्त कर रहे हैं। सुरक्षा को लेकर भट्टू थाना एस एच ओ कुलदीप सिंह भी पहुंचे ताकि सत्संग में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। सुबह से ही भट्टू थाना की गाड़ी ओर पुलिस कर्मी तैनात रहे। कविता दाशी ने बताया कि बेटियां अब बोझ नहीं रही ना दहेज देना पड़ेगा और ना ही माता पिता पर बोझ बनेगी।इस मौके पर देशराज लहरियां रिटायर्ड आर्मी, इंद्राज भिरड़ाना, सोमबीर भट्टू कलां, राकेश भिरड़ाना, जयवीर भुना, सतबीर गोरखपुर, शमशेर भट्टू, भगत सिंह बनावाली, प्रेम बनगांव, जेपी चबलामोरी, हवासिंह चिन्दड़, अमन रतिया, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।।

Related Articles

Back to top button