PUNJAB
Trending

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे।।

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे।।

जालंधर कैंट-(न्यूज टुडे ब्यूरो):-केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा पंजाब के वरिष्ठ नेताओं के साथ निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेलवे स्टेशन के मॉडल को समझा। इस मौके पर उतर रेलवे फिरोजपुर मण्डल के डीआरएम संजय साहू, सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी आदि वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उनके साथ मौजूद थे । इस दौरान बिट्टू एएन गुजराल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर और नारी निकेतन के एक कार्यक्रम में पहुंचे।वहां बिट्टू ने आम आदमी पार्टी के मंत्री मोहिंदर भगत से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। बिट्टू ने कहा- समारोह का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। समाज के हर वर्ग को शिक्षा का अधिकार है और यह सेवा स्कूल के ट्रस्टियों द्वारा वंचित बच्चों के लिए की जा रही है।बिट्टू ने कहा- भगवंत मान की सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खा लिए मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा- राज्य की आम आदमी पार्टी की सरदार भगवंत मान की सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खा लिए। बिट्टू ने पंजाब सरकार के अधिकारियों पर किसानों को परेशान करने का भी आरोप लगाया है। बिट्टू ने कहा- जिन लोगों ने पैसे खाए हैं, उनकी जांच होगी। जांच में कोई भी बेहिसाब नहीं रहेगा। हम सिर्फ तरक्की की बात कर रहे हैं। पंजाब में भाजपा को लाओ, फिर देखो कोई कैसे पैसे खाता है।कांग्रेस द्वारा लोकसभा में किए गए विरोध प्रदर्शन पर बिट्टू ने कहा- जब भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा कांग्रेस नेताओं से मिलने लोकसभा पहुंचे तो उन्होंने अपने पद वापस ले लिए थे। बिट्टू ने कहा- किसानों की बात करने के लिए इंडिया अलायंस सदन को चलने नहीं देता।।

Related Articles

Back to top button