Haryana
Trending

नवनियुकत एएसपी मयंक मुदगिल आईपीएस ने किया शेरगढ़ गांव का दौरा।।

नवनियुकत एएसपी मयंक मुदगिल आईपीएस ने किया शेरगढ़ गांव का दौरा।।

डबवाली-(शुभम कटारिया):- पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस की अलग-अलग प्रकार की टीमें नशा व अन्य अपराधों की रोकथाम बारे दिन रात मेहनत कर रही है। इसी कार्यवाही को आगे बढाते हुए नवनियुक्त एएसपी मयंक मुदगिल ने थाना शहर प्रभारी उप.नि. शैलेंद्र कुमार के साथ गांव शेरगढ़ में पहुंचकर गांव के बुजुर्गों, मौजिज व्यक्तियों व सरपंच के साथ अपराधों व नशा पर रोकथाम बारे उनकी समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की गई। बता दें कि एएसपी प्रशिक्षण अवधि के दौरान कुछ समय के लिए थाना शहर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं व उप.नि. शैलेन्द्र कुमार को अतिरिक्त प्रभारी थाना शहर नियुक्त किया गया है। इस अवधि में वे डबवाली क्षेत्र की समस्याओं व सुझावों बारे जानकारी हासिल करेंगे व उनकी समस्याओं का समाधान करने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उन्होने गांव शेरगढ़ में उप.नि. शैलेन्द्र के साथ पैदल गश्त भी की।

उन्होने पैदल गश्त के दौरान गांव के महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी हासिल की। आमजन से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारा सबसे पहला लक्ष्य डबवाली क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है। इस कार्य में पुलिस अकेले काम नहीं कर सकती बल्कि आमजन का सहयोग भी जरूरी है। वहीं डबवाली पुलिस नशे से पार पाने के लिए दिन रात एक करके नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब रही है। साथ ही गांव,शहर मोहल्ला, स्कूल कालेज व झुग्गी झोपड़ियों में जाकर आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक कर रही है और युवाओं को योग व खेलों की ओर ले जाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। डबवाली पुलिस आमजन से यह आशा करती है कि वे अपने आस पास के क्षेत्र में नशा करने व नशा बेचने वालों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का सहयोग करे व ऐसी कोई भी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम या 112 टीम को जरुर दें। डबवाली पुलिस अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए दिन रात गश्त कर रही है। आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनके इलाके में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button