कपास के उन्नत बीज तैयार कर छोटे से गांव की मंजू रानी कमा रही लाखों रुपये।।
कपास के उन्नत बीज तैयार कर मंजू रानी कमा रही लाखों रुपये।।
सिरसा-(निशा खन्ना):-कपास के उन्नत बीज तैयार कर मंजू रानी लाखों रुपये कमा रही है दूसरी महिलाएं भी अब इस क्षेत्र में पीछे नहीं है इसीलिए महिलाएं अब उन्नत किस्म के बीज तैयार करने लगी है। इन महिलाओं में से हरियाणा के सिरसा विधानसभा में पड़ने वाले गांव शाहपुर बेगू की महिला मंजू रानी की बात कर रहे हैं जिसने आज देशभर में अपनी पहचान बना ली है। यह पहचान अपनी उसने कपास के उन्नत किस्म के बीज तैयार करके बनाई है। वह अपने साथ-साथ इलाके की दूसरी महिलाओं को भी रोजगार दे रही है। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंजू रानी ने बताया कि मेरी तरह इलाके की अन्य महिलाएं भी उन्न्त किस्म के बीज तैयार कर रोजगार पा सकती है। मंजू ने बताया की कपास की बिजाई करने के बाद जब फूल खिलने लगते हैं तो इसके बाद अलग-अलग क्यारी में तैयार करके नर व मादा पौधों का आपस में मिलान किया जाता है। यह कार्य कपास के फूल खिलने तक करीब 50 दिन तक करना होता है। इसमें दूसरी महिला मजूदरों को भी साथ रखा जाता है। इसके लिए करीब 20 महिलाओं की जरूरत पड़ती है। कपास तैयार होने पर बीज को निकाल लेते हैं। जबकि रूई को बेच देते हैं। मंजू रानी ने बताया की मैं किस्म एचएच-1 व सीआइसीआर-2 किस्म के बीज तैयार कर रही हूँ । वहीं मंजू रानी ने बताया की उनके ससुर उन्नत कपास के बीज तैयार करते थे। उन्हें देखकर ही मंजू ने उन्नत किस्म के बीज तैयार करने का फैसला लिया। खेती बाड़ी में हमेशा मंजू सहयोग करती थी। एक दिन मंजू के मन में उन्नत कपास के बीज तैयार करने का जनुनू पैदा हुआ। इसके बाद मंजू ने चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र सिरसा व केंद्रीय कपास अनुसंधान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण लिया। इसके बाद मंजू उन्नत किस्म के बीज तैयार करने लगी। जैसे ही उसको धीरे-धीरे सफलता मिली उसका हौसला बढ़ता गया। मंजू के घर पर पैकिंग कपास के उन्नत बीज की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी को लेकर मंजु ने बताया कि मैंने पांच एकड़ में कपास की बिजाई की है। इसमें वह देसी कपास व नरमें की फसल के बीज तैयार करती हैं। कपास की जब चुनाई करते हैं तो विभिन्न किस्म के तैयार बीज की घर पर ही पैकिंग करते है। इससे प्रतिवर्ष एक एकड़ में छह लाख रुपये की आमदनी हो जाती है। मंजू रानी ने बताया की मैं किस्म एचएच-1 व सीआइसीआर-2 किस्म के बीज तैयार कर रही हूँ वहीं किसान भी कपास के उन्नत किस्म के बीज अपने स्तर पर तैयार कर सकते हैं इसी के साथ मंजू रानी कृषि क्षेत्र में कार्य करने से राज्य स्तर पर चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेले में मंजू रानी कपास के उन्नत बीज तैयार करने पर भी सम्मानित हुई है इसके साथ ही मंजू रानी कई बार जिला स्तर पर सम्मानित हुई है। इसी के चलते मंजू रानी की पहचान प्रदेश में ही नहीं बल्कि देशभर में बन चुकी है।। #newstodayhry