आज भारत विकास परिषद शाखा कालावाली के 2025-26 के वार्षिक चुनाव सीजन रेस्टोरेंट में चुनाव संयोजक।।
आज भारत विकास परिषद शाखा कालावाली के 2025-26 के वार्षिक चुनाव सीजन रेस्टोरेंट में चुनाव संयोजक


कालांवाली-(पवनशर्मा):-आज भारत विकास परिषद शाखा कालावाली के 2025-26 के वार्षिक चुनाव सीजन रेस्टोरेंट में चुनाव संयोजक शाखा पन्नीवाला के श्री सतीश चालाना जी ,अध्यक्ष डॉक्टर श्री भूपेंद्र सिंह जी की देखरेख में संपन्न हुए जिसमें सभी सदस्यों ने एक मत से अध्यक्ष श्री अजय गर्ग सचिव श्री सतीश राज पाल जी, कोषाध्यक्ष श्री ललित मोहन लवली गर्ग सह कोषाध्यक्ष श्री आशु बंसल जी को चुना गया ।आज की मीटिंग में संरक्षक श्री दिनेश गर्ग जैन जी ने अपने संबोधन में कहा की संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज भलाई के काम करना है जैसे की पौधा रोपन खून दान कैंप, गौमाता को सबामनि का भोग लगाना और गरीबों को सर्दी के मौसम में कंबल वगैरा वित्तरित करना,गरीब बच्चों को स्टेशनरी उपलब्ध कराना से लेकर कई प्रोजेक्ट या संस्था समय-समय पर लगाती है वर्तमान अध्यक्ष श्री नरेंद्र गर्ग मिनटा जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया वह नई चुनी गई टीम को बधाई दी ।आज की मीटिंग में संरक्षक श्री दिनेश गर्ग श्री मोहनलाल जी बंसल श्री हरीश सिंगला जी श्री हीरा सिंह जी चरण दास चन्नी श्री रवि सागर जी, डॉ नवीन मोंगा जी ,करण गर्ग ,हर्ष कुमार जौली जी, मोहित गर्ग शैल गुप्ता, सेवा सिंह जी, जग्गी कपड़े वाले नरेंद्र गर्ग जी, डॉ अविनाश जी ,आशु बंसल जी, तुषार गर्ग आदि शामिल हुए।। #newstodayhry @newstodayhry