सी आई ए डबवाली, सी आई ए कालांवाली व एंटी नारकोटिक सैल डबवाली की बडी कार्यवाही।।
सी आई ए डबवाली, सी आई ए कालांवाली व एंटी नारकोटिक सैल डबवाली की बडी कार्यवाही।।
डबवाली /सिरसा-(पंकज गोदारा):-पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि जिला डबवाली मे कई दिनों से खेतों मे हो रही वन्य जीव / गौ हत्या की वारदात हो रही थी और ताजी घटना गांव गंगा व गिदड़खेड़ा के खेतों मे नील गाय व गौ हत्या की वारदात को सुलझाने के लिए उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे सी आई ए डबवाली, सी आई ए कालांवाली, एंटी नारकोटिक सैल डबवाली, साईबर सैल डबवाली, थाना सदर डबवाली व पुलिस चौकी चौटाला की पुलिस द्वारा 6 टीमें गठित की गई थी, गठित की गई टीमों ने अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए मोटरसाईकिल सहित दो आरोपियों को काबू करने मे सफलता हासिल की है जिनकी पहचान आरफ अली पुत्र अबदुल गफूर, ईमदाद पुत्र सासवर वासीयान नवा गांव जिला हनुमानगढ राजस्थान के रूप मे हुई है।। #newstodayhry