haryana
Trending

फरीदाबाद में स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बल्लभगढ़ शहर से की स्वच्छता अभियान की शुरुआत।।

फरीदाबाद में स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बल्लभगढ़ शहर से की स्वच्छता अभियान की शुरुआत।।

फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):-फरीदाबाद में स्थानीय निकाय एवं पंचायत विभाग द्वारा जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बल्लभगढ़ में किया गया। आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने सफाई अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता बनाये रखने की अपील की इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बताया कि शहर को स्वस्थ तभी रखा जा सकता है जब शहर के लोग शहर को साफ सुथरा रखने का प्रण ले, साथ ही प्रशासन भी लगातार स्वच्छता अभियान को लेकर इस मुहिम को आगे बढ़ता रहे। हालांकि फरीदाबाद को कंचन शहर बनाने को लेकर नगर निगम कोशिश कर रहा है परंतु शहर को कंचन शहर बनाने के लिए शहर वासियों का विशेष योगदान मिलना चाहिए जिससे शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाया जा सके आज फरीदाबाद और गुड़गांव शहर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं जिसमें फरीदाबाद से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जा चुकी है अगला जिला अब गुरुग्राम होगा ऐसे ही प्रदेश के हर जिले में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जाएगी और उसे आगे निरंतर बढ़ाने को लेकर आदेश दिए जायेंगे। वही इस मौके पर बल्लभगढ़ जॉइंट कमिश्नर ने भी बल्लभगढ़ शहर को स्वच्छ और साफ रखने का निर्णय किया है बल्लभगढ़ जॉइंट कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब बल्लभगढ़ शहर के हर वार्ड में साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा बल्लभगढ़ शहर में सभी जगह पर बहुत ज्यादा गंदगी है ऐसे में पूरे शहर अलग-अलग टीम के माध्यम से पूरे शहर में साफ-सफाई की जाएगी।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button