haryanaUncategorized
Trending

सिरसा के खैरपुर में के किराए मकान में रहने वाले पलंबर की किस्मत चमक गई जब उसकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी।

सिरसा के खैरपुर में किराए के मकान में रहने वाले पलंबर की किस्मत चमक गई जब उसकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):-सिरसा के खैरपुर में किराये के मकान में रहने वाले पलंबर की किस्मत चमक गई जब उसकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी। मंगल सिंह नाम का व्यक्ति पलंबर का काम करता है और अपनी पत्नी व् बेटी के साथ एक किराये के मकान में रह रहा है। पिछले तकरीबन 5-6 सालों से वो लॉटरी खरीद रहा था लेकिन कल देर रात 9 बजे जब उसे लॉटरी बेचने वाले एजेंट का फोन आया कि उसकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। आज सुबह से ही मंगल के घर आस पड़ोस और रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है। मंगल का कहना है कि वो लॉटरी के पैसे से सबसे पहले अपना खुद का मकान बनाएगा और बाकी बचे पैसो से वो अपनी बेटी के भविष्य को संवारने का काम करेंगे और कुछ दान भी करेंगे।मीडिया से बातचीत में मंगल सिंह ने बताया कि वो पिछले कई सालों से लॉटरी खरीद रहा था लेकिन कल रात जैसे ही उसे लॉटरी लगने की सुचना मिली तो उसकी और उसके परिवार की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंगल ने कहा कि वो प्लम्बिंग का काम करता है जिससे उसके परिवार का गुजारा मुश्किल से होता है अब वो अपने काम को विस्तार देगा और अपना खुद का मकान बनाएगा। वहीं मंगल की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले कई सालों से उसके पति लॉटरी खरीद रहे थे अब डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है तो सबसे पहले तो खुद का मकान बनाएंगे और अपनी बेटी के भविष्य को संवारने का काम करेंगे। पड़ोसी महेन्दरपाल ने कहा कि उन्हें बहुत ख़ुशी है कि मंगल की लॉटरी निकली है वो इसके लिए उसे शुभकामनाएं देते हैं और आगे अच्छे भविष्य की कामना करते हैं।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button