Uncategorized
Trending

पलवल जिले की होडल अनाज मंडी में अनाज का उठान नहीं होने पर मंडी में जिला उपायुक्त डाक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ पहुंचे।।

पलवल जिले की होडल अनाज मंडी में अनाज का उठान नहीं होने पर मंडी में जिला उपायुक्त डाक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ पहुंचे

पलवल-(निकुंज गर्ग):- पलवल में होडल की अनाज मंडी में अनाज का उठान नहीं होने पर जिला उपायुक्त ने अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण,किसानों व आढ़तियों से बातचीत कर गेंहू उठान के निर्देश दिए और कहा कि उठान नहीं हुआ तो लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। होडल जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने नेशनल हाईवे पर स्थित 99 एकड़ की नई अनाज मंडी में एसडीएम बेलिना लोहान सहित खरीद एजेंसी के अधिकारियों के साथ मंडी का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिला उपायुक्त ने शिकायत के आधार पर किया इनको शिकायत मिल रही थी कि मंडी में आढ़तियों से उठान के पैसे मांगे जा रहे हैं जो आढ़ती ट्रांसपोटर्स को पैसा देता है उस आढ़ती का ही अनाज का उठान किया जाता है । जिसको लेकर उपायुक्त मंडी में पहुंचे और गेहूं खरीद के अलावा उठान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों व आढ़तियों से बातचीत भी कर सरकारी खरीद एजेंसियों को हिदायत दी कि मंडियों में किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दें और उनकी फसल को खरीदने व उठान में कोताही नहीं बरतें। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अपने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो मंडी में आवक होती है, उसके उठान में देरी नहीं हो, मंडी में अपनी फसल लाने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखें, किसानों को उसकी फसल के भुगतान में कोई देरी न हो। मंडी में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। मंडी में आने के बाद किसानों की फसल का रख रखाव मंडी प्रशासन का बनता है। डॉ. वशिष्ठ ने किसानों और आढ़तियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने किसानों को कहा कि वह अपनी फसल को साफ-सुथरी व नमी रहित लेकर आएं, ताकि खरीदने में कोई दिक्कत न आए। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंडी में किसानों से बातचीत करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा मंडियों में अपनी फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था सही होनी चाहिए साथ ही शौचालयों की व्यवस्था दुरुस्त हो। किसानों के आराम करने के लिए भी जगह निश्चित होनी चाहिए। खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएंगी। लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। किसान, व्यापारी और मजदूर आपसी तालमेल के साथ काम करे। सरकार और प्रशासन का सहयोग दें। उन्हें अधिकारियों को भी कहा कि वे किसानों, व्यापारी और मजदूरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button