हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज पलवल जिला सचिवालय में स्थित पुलिस विभाग के सभागार में महिलाओं से संबंधित शिकायतों की सुनवाई कर उनका निपटारा किया।।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज पलवल जिला सचिवालय में स्थित पुलिस विभाग के सभागार में महिलाओं से संबंधित शिकायतों की सुनवाई कर उनका निपटारा किया।।
पलवल-(निकुंज गर्ग):-हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बताया कि बैठक में 14 शिकायतों की सुनवाई की गई वहीं 4 शिकायतें भी सामने आई है उन्हें आगामी मीटिंग में आने के लिए डेट दी गई है। उन्होंने बताया कि अधिकतर मामले दहेज से संबंधित, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, प्रॉपर्टी को लेकर छेड़छाड़ करने तथा जो मामले कोर्ट में विचाराधीन है,ऐसे मामलों में कोर्ट को कार्यवाही करने के लिए बोला गया है। रेणु भाटिया ने कहा कि पति पत्नी में आपसी मतभेद हो जाने पर मामला पुलिस के संज्ञान में आता है। उस मामले का आयोग द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से निपटारा किया जाता है। रेणु भाटिया ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के लिए आयोग पूरी तरह से सजग है। किसी भी रूप में महिलाओं पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि पारिवारिक परम्पराओं को समझें। बच्चों को अच्छे संस्कार दें संयुक्त परिवारों में ही बच्चों को अच्छे संस्कार मिलते है। आज के दौर में जो युवक व युवतियां शादी के बाद अलग रहना पसंद करते है वहाँ पर आपसी मतभेद के मामले अधिक उजागर हो रहे है। इन्ही मामलो को देखकर रेणु भाटिया ने कहा कि लिविंग रिलेशनशिप एक अभिशाप है। जिससे हमारे समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बेटियां लिविंग रिलेशनशिप में रहकर अपने पूरे जीवन को बर्बाद ना करें।। #newstodayhry