haryana
Trending
किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला जिले में शंभू बॉर्डर के आसपास कई इलाकों में इंटनरेट सेवाएं बंद की गईं।।
किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला जिले में शंभू बॉर्डर के आसपास कई इलाकों में इंटनरेट सेवाएं बंद की गईं।।
अंबाला-(राहुल जाखड़):-किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला जिले में शंभू बॉर्डर के आसपास कई इलाकों में इंटनरेट सेवाएं बंद की गईं है। जिला अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांव डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है यह आदेश 06.12.2024 (12:00 बजे) से लेकर 09.12.2024 (23:59 बजे) तक लागू रहेगा।। #newstodayhry