Haryana
Trending

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिफरे कारखाना कर्मचारी कर्मचारियों ने कंपनी के प्रबन्धकों के खिलाफ की नारेबाजी।।

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिफरे कारखाना कर्मचारी कर्मचारियों ने कंपनी के प्रबन्धकों के खिलाफ की नारेबाजी।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी जिला के गांव ढ़ाणा नरसान स्थित श्री ज्योति रिनुएबल अनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर व कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रोष जताया तथा रोष स्वरूप कंपनी के प्रबन्धकों के खिलाफ नारेबाजी की । इस बारे में श्री ज्योति रिनुएबल अनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी नवीन ने कहा कि उपरोक्त कारखाने में 40 से अधिक मजदूर कर्मचारी काम करते है, उनके मासिक वेतन का भुगतान अगले महीने की 4 तारीख तक मिल जाना चाहिए था, परंतु हमारा वेतन बकाया दो-दो महीने का हो गया गया। जिसके चलते उन्हे अपने परिवार का पालन-पोषण करने में भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध करने पर भी फरवरी माह का वेतन अभी तक बकाया है। ऐसे में उसका शीघ्र भुगतान करवाया जाए, इसके अलावा कारखाने में घायल मजदूर के लिए मैडीकल की सुविधा नहीं है। एक घायल मजदूर को ही दूसरे मजदूर अपने खर्चे पर चिकित्सा के लिए लेकर गए और अपनी जेब से 51 हजार रुपये खर्च करने पड़े, उसका भुगतान भी कंपनी ने नहीं किया है। वही किसान व पूर्व कर्मचारी नेता कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि कारखाने मालिक से उपरोक्त समस्याओं का समाधान करवाएं जाए, ताकि यह कारखाना चलता रहे। मालिक किसी मजदूर को बदले की भावना से काम से न हटाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए। कारखाने के कर्मचारियों ने कामरेड ओम प्रकाश के नेतृत्व में इस सम्बन्ध में जिला उपायुक्त महाबीर कोशिक को अपनी मांगों के समाधान हेतु ज्ञापन भी दिया । जिलाधीश ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं को श्रम विभाग के माध्यम से हल करवाया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button