haryana
Trending
झज्जर शहर की मुख्य चोको पर लगा कूड़े का ढेर।।
झज्जर शहर की मुख्य चोको पर लगा कूड़े का ढेर।।
झज्जर-(योगेश सैनी):-झज्जर शहर की मुख्य चोको पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है प्रशासन ने लोगों से वार्तालाप करने पर बताया गया की इसकी शिकायत कई बार लघु सचिवालय और डीसी को दे चुके हैं लेकिन इसका निपटारा करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। दुकानदार और आम जनता इस परेशानी को लेकर काफी परेशान क्योंकि उन्हें अपने हाथों से ही सारा कचरा उठाना पड़ रहा है इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि आम जनता और वहाँ पर फल बेचने वाले दुकानदार कितने परेशान हैं। यह तस्वीरें अंबेडकर चौक पुराना बीकानेर चौक के पास की है जो शहर के मुख्य चौक और शहर के बीचो-बीच हैं।। #newstodayhry