haryana
Trending

बिजली, पानी की समस्या को गंभीरता से लेकर अधिकारी करेंगे समाधान: एसडीएम मनोज दलाल।।

बिजली, पानी की समस्या को गंभीरता से लेकर अधिकारी करेंगे समाधान: एसडीएम मनोज दलाल।।

लोहारू-(प्रमोद सैनी):-एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि समाधान शिविर में आई बिजली, पानी आदि से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका समाधान किया जाए। किसान की फसल बिजाई का समय है। बिजली अधिकारी किसान को बिजली देना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को फसल की सिंचाई में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने कहा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाए कि किसान को खाद, बीज आदि की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। जिन विक्रेताओं ने डीएपी, यूरिया का स्टॉक कर रखा है और ब्लैक में बेचते हैं उनके गोदामों का निरीक्षण किया जाए और क्षमता से अधिक स्टॉक पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगाया जा रहा इसलिए सभी विभागों के अधिकारी समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डीएसपी अशोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा,सीईपीओ दीपक शर्मा, श्याम सुंदर सांगवान,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button