हरियाणा के छोरे का प्रदेश को नशामुक्त बनाने का अनूठा अंदाज, हाथ में बुग्गी लेकर निकला प्रदेश को नशा मुक्त बनाने।।
हरियाणा के छोरे का प्रदेश को नशामुक्त बनाने का अनूठा अंदाज, हाथ में बुग्गी लेकर निकला प्रदेश को नशा मुक्त बनाने

रेवाड़ी-(भानू शर्मा):- प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए जहां हरियाणा सरकार अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ युवा अपने अनूठे अंदाज में नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संदेश दे रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं जींद जिले के गांव ऐंचरा कला के रहने वाले रवींद्र तोमर उर्फ अहंकारी रावण की जो कि 5 फरवरी से अपनी हाथ बुग्गी लेकर प्रदेशभर की भ्रमण यात्रा पर निकले हैं। वह अपनी इस यात्रा के जरिए लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं तो वहीं सरकार के प्रयासों और हाल ही में निकाली गई साइक्लोथान यात्रा को भी प्रशंसनीय बता रहे हैं।
अपनी यात्रा के तहत आज वह अपने 18 वें जिले रेवाड़ी पहुंचे। जहां लोगों ने उनका फूल मालाओं से सम्मान किया तो वहीं इनकी इस पहल को सराहनीय बताया। इस दौरान जब रविंद्र तोमर उर्फ अहंकारी रावण से बात की तो उन्होंने कहा कि वह अपनी इस यात्रा के जरिए अपने हरियाणा के दूध और दही का संदेश दे रहे हैं। इनका मानना है कि कोई भी व्यक्ति दूध और दही की ताकत पर ही बुग्गी को खींचकर चला सकता है ना कि नशे का सेवन करके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह आने वाले कुछ दिनों में अपनी इस यात्रा के जरिए झज्जर, महेंद्रगढ़, नारनौल, दादरी, भिवानी और रोहतक पहुंचकर वहां के स्थानीय लोगों को भी नशा मुक्ति का संदेश देंगे। इसके बाद वह अपने गांव लौट जाएंगे और कुछ दिन परिजनों के साथ बिताने के बाद अपने मिशन पंजाब की यात्रा शुरू करेंगे इनका कहना है कि पंजाब में नशा ज्यादा है इसलिए वहां भी नशे के खिलाफ प्रचार जरूरी है।। #newstodayhry @newstodayhry