haryanaUncategorized
Trending

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वामी जीतू पतित पावन पाठशाला में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को किया नमन।।

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वामी जीतू पतित पावन पाठशाला में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को किया नमन।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- हनुमान गेट के पास स्थित स्वामी जीतू पतित पावन पाठशाला में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों, नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था, स्वामी जीतू धानक समाज कल्याण सेवा समिति हनुमान गेट, और सैनी विचार मंच के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद विनोद प्रजापति, प्रधान राजेश डाबला, राजकुमार सोलंकी, सुरेश सैनी ने कहा, बाबा साहब ने सामाजिक समानता और न्याय की नींव रखी। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज को बेहतर बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने शिक्षा और अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया। उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा उनका संविधान निर्माण में योगदान हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। बाबा साहब ने जो संदेश दिया, उसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। उनकी शिक्षाओं को अपनाकर ही हम एक मजबूत और समृद्ध समाज की स्थापना कर सकते हैं। अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले से प्रेरणा लेकर ही बाबा साहब संविधान निर्माता बने। इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button