अमृतसर की माननीय अदालत ने नारायण सिंह चौड़ा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।।
अमृतसर की माननीय अदालत ने नारायण सिंह चौड़ा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।।
अमृतसर-(सलोनी नेहा गिल):-सचखंड श्री दरबार साहिब के बाहर सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने और फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार नारायण सिंह चौड़ा को आज अमृतसर की माननीय अदालत में पेश किया गया। महिला ने माननीय अदालत परिसर के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया हाई वोल्टेज ड्रामा और मिठाई का डिब्बा लेकर आए और अकाली दल के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने ड्रामा करते हुए कहा कि जब पंजाब में अकाली दल की सरकार थी तो बिक्रम सिंह मजीठिया ने लोगों पर बहुत अत्याचार किया था वह नारायण सिंह चौड़ा के लिए मिठाई लेकर आई हैं लेकिन समय रहते ही पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया वहीं नारायण सिंह चौड़ा के वकील ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने नारायण सिंह चौड़ा को 24 घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में रखा जो गैरकानूनी है लेकिन पुलिस ने सात दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, लेकिन माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुरबीर सिंह बैंस ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड दी है। इस बीच पुलिस अधिकारी जसपाल सिंह ने भी मीडिया से बात की और कहा कि नारायण सिंह चौधरी को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है और तीन दिनों के बाद उन्हें फिर से माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं कल हुई घटना की हर तरफ से गहनता से जांच की जा रही है।। #newstodayhry