haryana
Trending
किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर फरीदाबाद पुलिस सतर्क दिखाई दे रही है।।
किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर फरीदाबाद पुलिस सतर्क दिखाई दे रही है।।
फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):-किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर फरीदाबाद पुलिस सतर्क दिखाई दे रही है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के इलाके में 8 नाके लगाए गए हैं उन नाकों पर कई पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। फरीदाबाद के सिकरी बॉर्डर पर लगाए गए नाके पर तैनात asi दुर्गा प्रसाद ने बताया कि सूत्रों के अनुसार जिस तरीके से जानकारी मिली थी कि किसान आज दिल्ली कूच करेंगे इसी को लेकर सीपी साहब के निर्देशअनुसार दिल्ली से सटे इलाकों पर नाके लगाए गए हैं । अगर कोई किसान आता है तो इस नाके से दिल्ली की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। अगर कोई ऐसी घटना होती है तो लिए दमकल केंद्र की गाड़ी, आशु गैस की गाड़ी वह क्रेन का इंतजाम किया गया है। अभी फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं है की किसान इस बॉर्डर से दिल्ली की तरफ जाएंगे।। #newstodayhry