कैथल में पहुंचे नायब सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।।
कैथल में पहुंचे नायब सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।।
कैथल-(शेंकी जिंदल):-कैथल पीडीडब्लूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे रणबीर गंगवा ने पीडीडब्लूडी कर्मचारियों की मीटिंग ली। रणबीर गंगवा ने बताया कि प्रदेश में सड़कों का जाल कैसे बिछेगा और इसके साथ-साथ स्वस्थ जल और नल परियोजना का भी ध्यान रखा जाएगा। हल्का गुणवत्ता और लेटलतीफे करने वाले ठेकेदार और एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा किसानों के मुद्दे पर बोले की मोदी सरकार और प्रदेश की नायब सरकार ने किसानों के हित में चलाई योजनाओं का किसान मजदूर को लाभ मिल रहा चाहे MSP की बात हो या फसलों की खरीद की बात हो। मौजूद किसान आंदोलन का आप जिक्र कर रहे हैं वह पंजाब के किसानों से संबंधित है आमजन की सुरक्षा के लिए सरकार वचनबद्ध है कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी व लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखा जाएगा।। #newstodayhry