haryana
Trending
गीता जयंती के अवसर पर घर-घर में जलाएं दीप: विक्रम सिंह यादव डीसी फरीदाबाद ।।
गीता जयंती के अवसर पर घर-घर में जलाएं दीप: विक्रम सिंह यादव डीसी फरीदाबाद ।।
फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):-फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने लोगों से अपील की है कि वह आने वाली 9 तारीख को शुरू होने वाले गीता महोत्सव पर घर-घर में दीपक जलाएं। गीता जयंती समारोह 9,10 और 11 तारीख को सेक्टर-12 में स्थित हुडा कन्वेंशन सेंटर में मनाया जाएगा। पूरे शहर में गीता जयंती को लेकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी और दीप उत्सव भी मनाया जाएगा जिसमें शहर के सभी गण लोग और संस्थाएं भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग गीता जयंती उत्सव में पहुंचे।। #newstodayhry