लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम राजेंद्र कुमार ने सुनी आमजन की समस्याएं।।
लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम राजेंद्र कुमार ने सुनी आमजन की समस्याएं।।
ऐलनाबाद-(राजरतन पारीक):-सरकार के निर्देशानुसार जनता की सुविधा व उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम राजेंद्र कुमार ने आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जल्द से जल्द निवारण के निर्देश दिए। एसडीएम राजेंद्र कुमार ने अधिकारियों से कहा कि शिविर के तहत प्राप्त शिकायतों की नियमित अंतराल पर समीक्षा की जाएगी, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। समाधान शिविर के मामलों में लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा प्रत्येक अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है। जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान तथा जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर के दौरान जहां लोगों की शिकायतों की सुनवाई की गई, वहीं आने वाली शिकायतों पर अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए गए।। #newstodayhry