PUNJAB
Trending

डबवाली में दिग्विजय चौटाला ने मौजूदा विधायक पर उठाए सवाल।।

डबवाली में दिग्विजय चौटाला ने मौजूदा विधायक पर उठाए सवाल।।

डबवाली-(शुभम कटारिया):- जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय चौटाला ने एक बार फिर डबवाली हल्के के मौजूदा विधायक पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या विधायक आदित्य देवीलाल ने सदन के अंदर डबवाली हल्के की किसी भी मांग को उठाया है? उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादों को निभाना हर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी होती है, लेकिन वर्तमान विधायक इस मामले में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं।

“मैं वादे हारने के बाद भी निभा रहा हूं” – दिग्विजय चौटाला

चौटाला ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जनता से जो भी वादे किए थे, उन्हें हारने के बावजूद पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनका असली मकसद है और वे इसके लिए बिना किसी पद की लालसा के लगातार काम कर रहे हैं।

अनाज मंडी मजदूरों ने रखी समस्याएं, दिग्विजय चौटाला ने दिया समाधान का भरोसा

डबवाली की अनाज मंडी में मजदूरों ने दिग्विजय चौटाला के सामने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि मंडी में पीने के पानी की गंभीर समस्या है, खासकर गर्मियों में मजदूरों को ठंडे पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। मजदूरों की इस परेशानी को सुनकर दिग्विजय चौटाला ने भरोसा दिलाया कि गर्मियों में मंडी में ठंडे पानी की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की जरूरतों को पूरा करना ही उनकी प्राथमिकता है और वे इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को हर स्तर पर उठाया जाएगा और डबवाली हल्के के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button