haryana
Trending

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अजय सिंह चौटाला का बयान।।

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अजय सिंह चौटाला का बयान।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):-जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने किसान आंदोलन 2.0 को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून वापिस लेते समय सरकार ने किसानों से उनकी मांगो को पूरा करने का वायदा किया था अब सरकार को उनको पूरा करना चाहिए। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल कई दिनों से अनशन पर हैं और मृत्यु शैया पर हैं उनकी हालत दिन प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है इसलिए सरकार को तुरंत उनका अनशन ख़त्म करवाना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि जन नायक जनता पार्टी का समर्थन पूरी तरह से किसानो के साथ है। प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अभी तक तो सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर केवल घोषणाएं ही की हैं जैसे ही तारीख का एलान होगा जन नायक जनता पार्टी ने एक कमेटी बनाई हैं जो प्रत्येक जिले में जा कर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से उनके आवेदन लेगी। वही वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि वो इसके पक्षधर हैं कि चुनाव एक साथ हो लेकिन अभी तो ये संसद में पेश हुआ है इसका क्या मसौदा है और सरकार इसे किस तरीके से लागु करती है। वही जन नायक जनता पार्टी के संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि जनवरी में राष्ट्रीय,प्रादेशिक और जिला स्तर पर संगठन बना दिया जाएगा और फरवरी के महीने से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button