फरीदाबाद में एक बार फिर बढ़ते पॉल्यूशन के चलते दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ग्राफ के नियम किए गए लागू।।
फरीदाबाद में एक बार फिर बढ़ते पॉल्यूशन के चलते दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ग्राफ के नियम किए गए लागू।।
फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):-फरीदाबाद में एक तरफ कड़ाके की ठंड दूसरी तरफ पॉल्यूशन की मार ऐसे में गरीब मजदूर वर्ग बेहाल हो गया है एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में पॉल्यूशन ने दस्तक दे दी है फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों में 300 से पार पॉल्यूशन लेवल नजर आ रहा है तो वही बढ़ते पॉल्यूशन के चलते सरकार में प्रशासन की ओर से ग्रेप-4 के नियम लागू कर दिए हैं और ग्रेप-4 के नियमों के चलते अलग-अलग पायबंदिया भी लगाई गई है तो वही बढ़ते पॉल्यूशन के साथ-साथ कड़ाके की ठंड भी लोगों को परेशान कर रही है जहाँ ग्रेप-4 के नियम के चलते पाबंदिया लगी है तो बढ़ती ठंड में अब लोगों को काम मिलना भी बंद हो गया है ऐसे में गरीब मजदूर वर्ग पूरी तरीके से परेशान है एक बार फिर ग्रेप-4 के नियमों के तहत कंस्ट्रक्शन bs3 – bs4 के वहान सहित तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगाई गई हैं ताकि बढ़ते पॉल्यूशन के स्तर को काम किया जा सके। इसके चलते हुए स्कूलों में एक बार फिर 10वीं और 12वीं की क्लास को छोड़कर सभी क्लासो की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के आदेश जारी किए हैं तो वही इस बढ़ते प्रदूषण स्तर से छोटे बच्चे बीमार लोग और बुजुर्ग परेशान है आंखों में जलन खांसी जैसी समस्याएं उत्पन्न एक बार फिर से होना शुरू हो गई है लोगों का कहना है कि कड़ाके की ठंड के चलते वह बेलदारी करने के लिए जाते हैं परंतु नियमों के चलते काम बंद है और उन्हें काम नहीं मिल पाता ऐसे में कहीं ना कहीं उनके लिए इस कड़ाके की ठंड में अपने और अपने परिवार का गुजारा करना बेहद मुश्किल हो रहा है। तो वही इस कड़ाके की ठंड में लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ-साथ अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है लोगों का कहना है कि अचानक से ठंड बढ़ गई है जिसके चलते हाथों और पैरों में टीस चलना शुरू हो गए हैं एसएमएस से बचाव के लिए गर्म कपड़े दस्ताने जूते सभी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।। #newstodayhry