haryana

फिल्मी दुनिया में लेकर जाने का काम करेगा सिरसा में वेदिका प्रोडक्शन हाउस।।

फिल्मी दुनिया में लेकर जाने का काम करेगा सिरसा में वेदिका प्रोडक्शन हाउस।।

सिरसा-(निशा खन्ना):-सिरसा के आज हुड्डा सेक्टर में वेदिका प्रोडक्शन हाउस के ओनर ने मीडिया से रूबरू होकर जानकारी दी कि हरियाणवी वेब सीरीज वह बड़ी-बड़ी फिल्मों में तथा एक्टिंग में वेदिका प्रोडक्शन हाउस अपनी अहम भूमिका निभाएगा अगर किसी व्यक्ति में टैलेंट है और उन्हें जरिया नहीं मिल रहा तो वह वेदिका प्रोडक्शन हाउस में आकर अपने टैलेंट को निखारने का काम कर सकते हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 3 साल से लेकर 50 साल तक के लोग इसमें क्लास शुरू कर सकते हैं वेदिका प्रोडक्शन हाउस सीखने के बाद उन्हें काम भी देगा वही वेदिका प्रोडक्शन हाउस के ओनर ने बताया कि अब तक कई बड़ी फिल्मों में वेदिका प्रोडक्शन हाउस काम कर चुका है।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button