haryana
Trending

सिरसा पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं HLP सुप्रीमो गोपाल कांडा का बड़ा बयान।।

सिरसा - पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं HLP सुप्रीमो गोपाल कांडा का बड़ा बयान।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):-कांग्रेस झूठ का पुलिंदा सिरसा से महाराष्ट्र तक कांग्रेस का झूठ हुआ बेनकाब सिरसा में श्री अग्रवाल सेवा सदन के कार्यक्रम में की गोपाल कांडा ने शिरकत सेवा सदन के ट्रस्टी हुए सम्मानित IPS में चयनित सिरसा की बेटी कोमल गर्ग और सिविल जज चयनित उमेश सिंघल का सपरिवार हुआ अभिनंदनकार्यक्रम के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए पूर्व मंत्री गोपाल कांडा मेडिकल कॉलेज की तरह ही अग्रवाल सेवा सदन भी सिरसा को बड़ी सौगात अक्षय तृतीया तक सेवा सदन हो जाएगा तैयार सेवा सदन की कार्यकारिणी को गोपाल कांडा ने दिया साधुवाद सिरसा में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बोले गोपाल कांडा अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर किसी के साथ ज्यादती नहीं होगी बर्दाश्त सौंदर्यकरण अच्छी बात लेकिन नंबर बनाना ओछी बात – कांडा स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर है पूरी तैयारी भाजपा से तालमेल को लेकर चल रही है चर्चा सिरसा में विकास की गति में नहीं आएगी कमी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच साकारात्मक – गोपाल कांडा बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ शुरू, निर्धारित समय में होगा निर्माण अग्रवाल सेवा सदन के कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा, प्रधान संजीव जैन, महाराजा ग्रसेन ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला सहित अन्य पदाधिकारियों ने की शिरकत।। #newstodayhr

Related Articles

Back to top button