Haryanapolice department

सिरसा :- पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंधों तथा सतर्कता के चलते विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न।।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों व अधिकारियों की थपथपाई पीठ

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में सिरसा पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंधों तथा बेहतर सतर्कता की वजह से संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस जिला सिरसा में विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने पर जिला पुलिस व अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों व जवानो का आभार व्यक्त करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है। पुलिस अधीक्षक ने ऐलनाबाद ,रानिया तथा सिरसा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं व आमजन का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने निर्भीक होकर पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में तथा जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । जिला पुलिस प्रशासन की सतर्कता तथा मजबूत सूचना तंत्र की वजह से चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर मतगणना तक की संपूर्ण प्रक्रिया का कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ । मतगणना के दिन भी पुलिस द्वारा सुबह छह बजे ही भूमणशाह चौक से चतरगढ़ पट्टी फाटक तथा भूमणशाह चौक से हाउसिंग बोर्ड चौक तक के रोड पर दोनों तरफ बेरिकेट्स लगाकर आमजन व वाहनों का आवागमन बंद कर दिया था तथा सीडीएलयू परिसर में कैंडिडेट, अजेंट ,मीडिया तथा ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति व वाहन को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी । पुलिस अधीक्षक विक्रातं भूषण स्वयं पूरी चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी बनाए हुए थे तथा समय- समय पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे । चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला पुलिस का सूचना तंत्र भी काफी कारगर साबित हुआ पुलिस ने असामाजिक तथा गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जिसकी वजह से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई । गौर तलब है कि पुलिस पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर मतगणना तक की संपूर्ण प्रक्रिया को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रही। जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से करीब 2500 पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के जवान तथा अधिकारियों को मतदान तथा मतगणना के दौरान तैनात किया गया था। पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन के बेहतर समन्वय से चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने तथा जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सिरसा पुलिस पूरी तरह से सफल रही।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button